मस्तिष्कशोथ या मस्तिष्क ज्वर या इंसेफलाइटिस रोग- एक प्रकार के वायरस विषाणु से होता है इसमें मस्तिष्क में अत्यधिक सूजन आ जाती है। इंसेफलाइटिस को जापानी बुखार भी कहते हैं। जब किसी को इंसेफलाइटिस हो जाता है तब उसकी तबीयत एकदम बिगड़ जाती है। वैसे अधिकतर मामले इंसेफेलाइटिस के बच्चों में ही देखने को मिलते हैं।
दिमाग की सूजन क्यों है खतरनाक?
ऐसे मामलों में अधिकतर एकदम दौरा पड़ सकता है। कोमा में जा सकते हैं । इंसेफेलाइटिस के 30% मामलों में जान तक चली जाती है। कई बार बॉडी के इ्म्यून सिस्टम के ब्रेन टिशु पर आक्रमण करने के कारण भी दिमाग में सूजन आ जाती है।
दिमाग में सूजन आने के कारण?
एशिया के अधिकांश भागों में जापानी एन्सेफेलाइटिस का प्रकोप अधिक होता है। भारत के उत्तर पूर्वी भागों में भी इसका प्रकोप अधिक देखा जा रहा है।उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में इसके मामले पिछले कई वर्षों से अधिक देखे जा रहे हैं। वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन के मुताबिक इसका अभी कोई इलाज संभव नहीं है। लेकिन आप इसका उपचार कर सकते हैं केवल सिस्टम के आधार पर लक्षण मिलने पर आप इंसेफलाइटिस का इलाज कर सकते हैं ।
इंसेफेलाइटिस को होम्योपैथिक इलाज
1. Belladonna 30 - यह दवा दिमागी बुखार की एक अच्छी दवा है जब कभी अचानक इंसेफलाइटिस के लक्षण देखने को मिलते हैं तब यह मेडिसिन जरूर देनी चाहिए तेज बुखार होता है सिर में दर्द होता है सूजन आ जाने पर सबसे ज्यादा दी जाती है यह दवा।
2. Apis Mel 30 - इस दवा को विशेष तौर से दिमाग की सूजन होने पर दिया जाता है जब सर में सुई चुभने जैसा दर्द होता है।
3. Aconite nip 30 - इंसेफलाइटिस की शुरुआत में यह मेडिसिन जरूर लेनी चाहिए यह मेडिसन दिमाग की सूजन और बुखार आने को भी जड़ से खत्म कर देती है।
Home |
Set as homepage |
Add to favorites
| Rss / Atom
Powered by Scorpio CMS
Best Viewed on any Device from Smartphones to Desktop.
Post your comment