होम्योपैथिक इलाज धीमा है लेकिन परमानेंट और परफैक्ट है यह कहना है पूरी तरह से स्वस्थ्य हो चुकी मंजूला शर्मा का

By
Font size: Decrease font Enlarge font
होम्योपैथिक इलाज धीमा है लेकिन परमानेंट और परफैक्ट है यह कहना है पूरी तरह से स्वस्थ्य हो चुकी मंजूला शर्मा का

इंदौर। मनावर रोड जिला धार निवासी 62 साल की मंजूला शर्मा जो अपनी कमर व पैरों में दर्द के कारण परेशान रहती थी। दर्द भी अहसनीय और उसके कारण चलना-फिरना तो दूर लेटे-लेटे करवट भी नहीं ले पाती थी। हिलने-डुलने में भी दर्द होता था। लेकिन इंदौर के प्रसिद्ध होम्योपैथिक चिकित्सक डॉ. एके द्विवेदी जी से होम्योपैथिक व उसके साथ एडवांस होम्यो हेल्थ सेंटर पर नेचुयरोपैथी उपाचर लेने के बाद आज पूरी तरह स्वस्थ्य हैं। अब वे किसी भी तरह का दवा का सेवन नहीं करती है और आसानी से अपने सारे जरूरी काम स्वयं कर लेती हैं। अपनी अहसनीय दर्द की परेशानी से छुटकारा पा चुकी मंजूला जी इसके लिए डॉ. द्विवेदी जी का शुक्रिया अदा करती है। मंजूला जी जब  भी मनावर से इंदौर आती है तो केवल डॉ. द्विवेदी जी से मिलने उनके क्लीनिक एवं एडवांस होम्यो हेल्थ सेंटर पर जरूर पहुंचती है।  




देखिये...
डॉ. एके द्विवेदी और पूरी तरह से ठीक हो चुकीमंजूला शर्मा के बीच हुई चर्चा...

https://www.youtube.com/watch?v=Otui0GLV8es

इस बार भी मंजूला शर्मा डॉ. एके द्विवेदी जी से मिलने आई। इस दौरान उन्होंने अपने ठीक होने की बात कही साथ ही होम्योपैथिक इलाज को बेहतर बताया। डॉ. द्विवेदी जी से चर्चा की। इस दौरान डॉ. द्विवेदी ने कहा कि बात 12 अगस्त 2019 की है। पहली बार मंजूला जी मेरे पास दिखाने आईं थी। तब वे वैन में आईं थी और चल भी नहीं सकती थी ऐसे में मैंने उन्हें वैन भी देखा था। इसके बाद 13 अगस्त 2019 को मंजूला जी का एक ओर एमआरआई करवाया गया। जिसमें काफी एनुलर टियर व डिस्क बल था। लंबर और सर्वाइकल रिजन में भी काफी तकलीफ थी। सभी जांच रिपोर्ट देखने के बाद मंजूला जी का होम्योपैथिक व नेचुयरोपैथी उपचार शुरू किया। लगभग 8 महीने होम्योपैथिक दवा और नेचुयरोपैथी उपचार चलने के बाद अब मंजूला जी पूरी तरह स्वस्थ्य हैं। इतना ही नहीं होम्योपैथी उपचार व दवाएं खाने बाद उन्होंने अपनी नौकरी फिर से शुरू की। आज मंजूला जी पूरी तरह स्वस्थ्य है और 6-7 महीने से किसी भी तरह की दवा नहीं खा रही है और ना कोई उपचार ले रही हैं। वहीं अपनी नौकरी से गत दिनों सेवानिवृत्त भी हो गईं। चर्चा के दौरान डॉ. एके द्विवेदी जी ने मंजूला जी से होम्योपैथिक उपचार को लेकर पूछा तो वे बोलीं के होम्योपैथिक उपचार धीमा है लेकिन परमानेंट और परफैक्ट है। इससे अच्छा हो जाते हैं।