मैं टेक्सटाईल इंडस्ट्रीज में लगभग 8 घंटे खड़े रहकर नौकरी करता हूं। मुझे पिछले 3 वर्षों से वैरिकोज वेन की परेशानी थी, जिसका मैंने मुंबई एवं वर्धा में एलोपैथी इलाज करवाया, किंतु कोई राहत नहीं मिली। डॉक्टरों ने लेजर आपरेशन की सलाह दी थी। पिछले कुछ समय से मेरे पैर में वैरिकोज अल्सर भी हो गया था। जब मुझे डॉ. एके द्विवेदीजी के एडवांस योग एवं नेचुरोपैथी हॉस्पिटल की जानकारी यू ट्यूब के माध्यम से हुई तो मैंने यहां 8 दिनों तक भर्ती होकर होम्योपैथी के साथ-साथ योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा के माध्यम से इलाज करवाया। यहां मुझे हाईड्रोथैरेपी, मड थैरेपी एवं योगासन करवाए गए, जिससे मेरी वैरिकोज वेन की परेशानी में लगभग 80 प्रतिशत तक आराम मिला।
- नंदू इंगळे, अमरावती, महाराष्ट्र
Comments (0 posted)
Post your comment