बिना आपरेशन के घुटनों का दर्द तथा वजन 14 किलो कम हुआ

By
Font size: Decrease font Enlarge font
बिना आपरेशन के घुटनों का दर्द तथा वजन 14 किलो कम हुआ

मैं इंदौर निवासी संध्या भारद्वाज हूं। मैं एडवांस होम्यो हैल्थ सेंटर तथा एडवांस योग एवं नेचुरोपैथी के डॉक्टर्स एवं पूरी टीम की आभारी हूं, जिनके द्वारा होम्योपैथी, योग एवं नेचुरोपैथी से बिना किसी आपरेशन के मेरा घुटनों का दर्द कम हुआ। मेरा वजन 118 किलो था जो कम होकर 104 किलो हो गया है। मैं काफी खुश हूं। मेरे पुराने कपड़े ढीले हो गए, शरीर खूब हल्का हो गया, पहले हांफनी आती थी, चने में काफी परेशानी होती थी, अब यह सब नहीं है। मैं नेचुरोपैथी तथा होम्योपैथी जैसी हानि रहित चिकित्सा प्रणाली को धन्यवाद देना चाहती हूं, जिसके कारण मुझे यह नवजीवन मिला। मैं तो जीने की आस छोड़ चुकी खी परपंतु डॉ. एके द्विवेदी जी के कारण मुझे जीवन जीने की नई राह, नई ऊर्जा मिली।