दो माह के इलाज से दर्द एवं सूजन से राहत

By
Font size: Decrease font Enlarge font
दो माह के इलाज से दर्द एवं सूजन से राहत

मेरा नाम सर्वेश यादव है, मैं इंदौर निवासी हूं, मेरा पेशा दिनभर खड़े रहकर रेडीमेड कपड़ों की कटिंग करना है। पैरों में दर्द के चलते मैंने एलोपैथी डॉक्टरों से इलाज कराया लेकिन परिणाम सिफर रहा। जब मुझे पता चला कि डॉ. एके द्विवेदीजी की होम्योपैथी दवा से वैरिकोज वेन के मरीज ठीक हुए तो मैंने भी उनसे सलाह एवं दवा ली। उनकी होम्योपैथी दवा के साथ-साथ एडवांस योग एवं नेचुरोपैथी हॉस्पिटल में प्राकृतिक चिकित्सा एवं योग द्वारा मेरा लगभग डेढ़ से दो माह इलाज चला। इलाज के बाद मेरे पैरों के दर्द एवं सूजी हुई नसें भी बहुत क हो गई है। लोगों में भ्रांतियां है कि होम्योपैथी का इसर काफी सयम बाद दिखता है। मैं अपना एलोपैथी का 5 माह का कड़वा अनुभव शेयर करना चाहता हूं कि मुझे इन 5 माह के दौरान एलोपैथी दवा से कोई आराम नहीं मिला। जबकि होम्योपैथी एवं नेचुरोपैथी के 2 माह के इलाज के पश्चात अपने सभी कार्य बिना किसी दर्द एवं तकलीफ के कर रहा हूं।