पांच साल से अस्थमा से पीड़ित थी लेकिन आज पूरी तरह हूं स्वस्थ

By
Font size: Decrease font Enlarge font
पांच साल से अस्थमा से पीड़ित थी लेकिन आज पूरी तरह हूं स्वस्थ

पांच वर्ष से अस्थमा से पीड़ित थी। काफी इलाज कराया दिन में तीन-चार बार पम्प (इनहेलर) करना पड़ता था। कोई फायदा नहीं हुआ। एक डॉक्टर ने स्टेरॉईड दवाई भी शुरू कर दी थी फिर भी कोई आराम नहीं मिला। फिर हम लोग डॉ. बीबी गुप्ताजी से मिले उन्होंने ही हमें होम्योपैथी इलाज कराने की सलाह दी। फिर मैंने नवंबर 2012 से डॉ. एके द्विवेदी जी, एडवांस्ड होम्यो हेल्थ सेंटर, इंदौर से होम्योपैथी इलाज शुरू करवाया और आज मैं अपने आप को लगभग पूरी तरह से स्वस्थ महसूस कर रही हूं। पहले सर्दी शुरू होते ही लगने लगता था कि शायद इस बार नहीं बच पाऊंगी। परंतु अब परेशानी नहीं होती। मेरी सभी अस्थमा पीड़ित व्यक्तियों को सलाह है कि संय रखते हुए होम्योपैथी इलाज लें इसमें थोड़ा वक्त लगे पर ठीक अवश्य होंगे।

निर्मला जयगोपाल चौकसे, सुखलिया इंदौर