3 सप्ताह की होम्योपैथिक दवा से 11x6mm की पथरी से मिली राहत

By
Font size: Decrease font Enlarge font
3 सप्ताह की होम्योपैथिक दवा से 11x6mm की पथरी से मिली राहत

स्वास्थ विभाग में आया के पद पर कार्यरत इंदौर निवासी महीला मरीज को किडनी में बहुत बड़ी (11x6mm)पथरी थी। जिन्हें सभी डॉक्टरों ने आपरेशन के लिए बोला था। वे और उनके परिजन काफी परेशान थे। ऐसे में उन्होंने डॉ. एके द्विवेदी जी को दिखाया। मात्र तीन सप्ताह की होम्योपैथिक दवा ली। इसके बाद इतनी बड़ी (11x6)निकल गई, जिसके लिए सभी सर्जन डॉक्टरों ने आपरेशन को बोला था, होम्योपैथिक दवा के पहले और दवा के बाद की दोनों सोनोग्राफी उनके पास रखी। किडनी से पथरी निकल जाने पर उक्त मरीज ने डॉ. द्विवेदीजी को धन्यवाद दिया।