मुझे वर्ष 2004-05 में मुंह व आहार नली में छाले की समस्या थी। खाने में परेशानी होती थी जिसका इलाज इंदौर के कई प्रसिद्ध चिकित्सकों से कराया। दवा के सेवन से कुछ दिनों तक आराम रहता और फिर परेशानी होने लगती थी। इस तरह कहीं से भी स्थायी आराम नहीं मिला। फिर डॉ. एके द्विवेदी सर एडवांस्ड होम्यो हेल्थ सेंटर एवं होम्योपैथिक मेडिकल रिसर्च प्रा.लि. इंदौर के होम्योपैथी चिकित्सा के बारे में किसी ने बताया, डॉक्टर साहब से मिलकर अपनी तकलीफ के बारे में बताया। फिर होम्योपैथिक इलाज शुरू किया, लगभग 15 दिन बाद से ही मुझे आराम लगने लगा, फिर लगभग 6 माह तक दवाईयों का सेवन किया। उसके बाद से आज (24.8.2022) मैं पूरी तरह से स्वस्थ हूं। मुझे किसी भी प्रकार की कोई परेशानी नहीं है। डॉ. एके द्विवेदी सर के होम्योपैथिक चिकित्सा से मुझे आराम ही नहीं, बल्कि पूरी तरह से आज स्वस्थ हूं।
- अब्दुल कलाम शेख, खजराना इंदौर
मुंह के छाले ठीक होने के 15-17 साल बाद भी दुबारा नहीं बने होम्योपैथिक चिकित्सा द्वारा cure इसी को कहते हैं Must watch |
Home |
Set as homepage |
Add to favorites
| Rss / Atom
Powered by Scorpio CMS
Best Viewed on any Device from Smartphones to Desktop.