किडनी के आपरेशन के बाद भी परेशानी रहने पर होम्योपैथी से मिली राहत
By
siteadmin
02/09/2022 14:27:00
Font size:
किडनी निकलवा देने के 22 वर्ष बाद पेट और कमर में दर्द होने लगा था। साथ ही खून की उल्लटियां भी होने लगी तो हमने एलोपैथिक इलाज लिया तो उससे हमें कोई आराम नहीं हुआ। यह कहना है रतलाम की रहने वाली एक महिला मरीज का जो कि किडनी का आपरेशन कराने व इलाज के बाद भी परेशान रहती थीं। उक्त महिला मरीज ने आगे बताया कि एलोपैथिक इलाज से आराम नहीं होने पर हमें इंदौर के डॉ. एके द्विवेदी जी के बारे में पता चला जो होम्योपैथी दवाईयों से द्वारा इलाज करते हैं। इस पर हम इंदौर पहुंचे और डॉ. द्विवेदीजी को दिखाया। उसके बाद होम्योपैथिक उपाचर लिया। उसके बाद हमें बहुत आराम है और खून की उल्टियां व कमर दर्द दोनों में आराम है।
Comments (0 posted)
Post your comment