इस आधुनिक युग में जिंदगी में तनाव से राहत पाने के लिए शिरोधारा सबसे अच्छा माध्यम है क्योंकि यह एक तरह से मेडिटेशन का भी काम करता है और यह हमारी नसों को रिलेक्स करता है। इससे बालों में रूसी की समस्या खत्म हो जाती है तथा बालों की चमक हमेशा बरकार रहती है। इससे डिप्रेशन की बीमारी भी काफी हद तक सही हो जाती है। शिरोधारा को माह में दो बार कराने से झडते हुए बालों की समस्या खत्म हो जाती है।
क्या है शिरोधारा
शिरोधारा के अंर्तगत रिलेक्सेशन के लिए सबसे पहले तो हेड और स्पाइन मसाज आता है और बॉडी मसाज भी हो सकता है, जिसके लिए जड़ी बूटियों से बने खास तेल का उपयोग किया जाता है। फिर उसके बाद शिरोधारा की प्रक्रिया अपनाई जाती है। शिरोधारा के लिए जो तरल पदार्थ इस्तेमाल किया जाता है वो तेल, दूध या बटरमिल्क से बना होता है, जिसमें कई तरह की जड़ी-बूटियां मिलाकर उसे मेडिकेटेड बनाया जाता हैं, फिर शिरोधारा के लिए उसका इस्तेमाल किया जाता है। इस्तेमाल करने के लिए उसे बढ़े से मिटैलिक बॉउल में डाला जाता है। बॉउल के बीच में छेद के माध्यम से तरल पदार्थ को भौहों के मध्यामिका के थोड़े ऊपर यानी हमारे तीसरे नेत्र तक पहुंचाया जाता है जो ठंडक पहुंचाता है और तनावमुक्त बनाए रखता है।
इस आधुनिक युग में जिंदगी में तनाव से राहत पाने के लिए शिरोधारा सबसे अच्छा माध्यम है क्योंकि यह एक तरह से मेडिटेशन का भी काम करता है और यह हमारी नसों को रिलेक्स करता है। इससे बालों में रूसी की समस्या खत्म हो जाती है तथा बालों की चमक हमेशा बरकरार रहती है। इससे डिप्रेशन की बीमारी भी काफी हद तक सही हो जाती है। शिरोधारा को माह में दो बार कराने से झड़ते हुए बालों की समस्या खत्म हो जाती है।
ध्यान रखें शिरोधारा हमेशा किसी अच्छी जगह ही चुनें और उसके बारे में भी पता कर लें। इसके अलावा यह भी ध्यान रखें कि मसमाज के लिए जिस तेल का इस्तेमाल किया जा रहा है। वो आपके लिए उपयुक्त है या नहीं। कहीं उससे आपको किसी तरह की एलर्जी तो नहीं होगी। इसलिए पहले हाथ में थोड़ा सा तेल लगाकर उसे जांच कर लें फिर आगे की प्रक्रिया शुरू करें।
शिरोधारा के लाभ
लक्षण
Home |
Set as homepage |
Add to favorites
| Rss / Atom
Powered by Scorpio CMS
Best Viewed on any Device from Smartphones to Desktop.
Post your comment