शुक्रवार को इंदौर में मिले 15 नए कोरोना संक्रमित

By
Font size: Decrease font Enlarge font

इंदौर। शुक्रवार को इंदौर शहर में कोरोना संक्रमित 15 नए मरीज मिले। वहीं 29 लोग कोरोना से पूरी तरह स्वस्थ भी हुए। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए मेडिकल बुलेटिन के अनुसार अबतक 37 लाख 14 हजार 791 सैंपल की जांच की गई है। जिनमें से 2 लाख 7 हजार 603 संक्रमित मिले हैं। वहीं कोरोना से पूरी तरह ठीक होने वालों की संख्या भी 2 लाख पांच हजार 989 हो गई है। जबकि कोरोना की वजह से अब तक इंदौर में 1461 लोगों की मौत हो चुकी है।

कोरोना के टीके लगाने की रफ्तार हुई धीमी

इधर, किसी समय शहर में कोरोना से बचाव के लिए लगभग 50 हजार टीके रोजाना लगाए जा रहे थे। लेकिन अब इसकी रफ्तार धीमी हो गई है। हालय यह है कि शुक्रवार को जिल में केवल 2142 टीके लगाए जा सके। इस दिन 15 से 17 आयुवर्ग के 110 किशोरों को पहला और 789 को दूसरा टीका लगाया गया।  जबकि 18 से 45 आयुवर्ग के 143 लोगों ने पहला और 649 ने दूसरा टीका लगावाय। वहीं शुक्रवार को 349 लोगों ने सतर्कता डोज लगवाया।