विश्व किडनी दिवस के उपलक्ष्य में हुई 5 किमी की दौड़

By
Font size: Decrease font Enlarge font
विश्व किडनी दिवस के उपलक्ष्य में हुई 5 किमी की दौड़

इंदौर|  विश्व किडनी दिवस 10 मार्च को है। इसी उपलक्ष्य में रविवार को सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल, इंदौर में दौड़ का आयोजन किया गया। दौड़ 5 किलोमीटर की थी। दौड़ के दौरान किडनी से संबंधित बीमारी को कैसे पहचानें, इसके क्या लक्षण हैं, इसका बचाव व इलाज क्या है इसकी जानकारी वाले पैम्पलेट वितरित किए गए।

दौड़ की शुरुआत सुबह सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल पर संभागायुक्त डॉ. पवन शर्मा व मेडिकल कॉलेज डीन डॉ. संजय दीक्षित, हैदराबाद के विशेष अतिथि बतौर शामिल होने वाले डॉ. प्रो. जी. स्वर्णलता, आईएमए इंदौर ब्रांच अध्यक्ष व अस्पताल अधीक्षक डॉ. सुमित शुक्ला, नोडल अधिकारी डॉ. एडी भटनागर व सहायक अधीक्षक डॉ. डीके शर्मा आदि ने हरी झंडी दिखाकर की। कार्यक्रम की बागडोर नेफ्रोलॉजी विभाग के डॉ. जयसिंह अरोरा और डॉ. ईशा द्वारा संभाली गई। सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल से शुरू हुई 5 किलोमीटर की दौड़ में बड़ी संख्या में डॉक्टर्स, पैरामेडिकल स्टाफ व शहर की सामाजिक संस्थाओं के सदस्य सहित नियमित रूप से हर दिन दौड़ लगाने वाले धावक भी शामिल थे। डॉ. जयसिंह ने बताया 10 मार्च को विश्व किडनी दिवस है। उस दिन सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में में किडनी के मरीजों की निःशुल्क मेडिकल जांचें की जाएंगी।