हड़ताल कर रहे जूड़ा और छात्रों ने कालीपट्टी बांध जताया विरोध, मार्च भी निकाला

By
Font size: Decrease font Enlarge font
हड़ताल कर रहे जूड़ा और छात्रों ने कालीपट्टी बांध जताया विरोध, मार्च भी निकाला

इंदौर|  आयुष जूड़ा और स्टूडेंट्स की हड़ताल खत्म करवाने के मप्र शासन के सारे प्रयास विफल हो रहे हैं। वहीं दूसरी ओर मांगें मनवाने के लिए आयुष जूड़ा व स्टूडेंट्स की हड़ताल अनिश्चितकालीन हो गई है। इसको लेकर जूड़ा व छात्रों ने इंदौर में गांधी प्रतिमा रीगलतक पैदल मार्च भी निकाला। शांतिपूर्वक निकाले गए इस मार्च में 100 से ज्यादा आयुष डॉक्टर व स्टूडेंट्स हाथों पर काली पट्टी बांधकर शामिल हुए। गौरतलब है कि 5 सूत्री मांगों के लिए पिछले 10 दिन से लगातार आष्टांग कॉलेज के बाहर हड़ताल व धरना प्रदर्शन जारी है। सात दिन से कोई ठोस आश्वासन नहीं मिलने के बाद जूड़ा व स्टूडेंट्स ने इस हड़ताल को अनिश्चितकालीन कर दिया है। डॉ. शशांकसिंह बैस ने कहा कोई भी बड़ा जिम्मेदार हमारी मांगों पर बात करने के लिए आगे नहीं आ रहा है। बजाय हमसे बात करने के प्रदेश के 7 आयुर्वेदिक कॉलेज में पढ़ रहे सभी को हड़ताल खत्म करवाने के लिए आश्वासन दिए जा रहे हैं, लेकिन हमें आश्वासन नहीं चाहिए, हमारी मांगें पूरी होना चाहिए।