इंदौर में कोरोना के मामले होने लगे सामन्य, सोमवार को 3 ही नए मरीज मिले

By
Font size: Decrease font Enlarge font

इंदौर | इंदौर जिले में कोरोना संक्रमण के मामले मे स्थिति अब सामन्य  होती दिखाई दे रही है। क्योंकि रोजाना मिलने वाले मरीजों की संख्या में कमी आ रही है। लेकिन कुछ भी हो हमें कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए बनाई गई गाइडलाइन का पालन करना होगा ताकि स्वस्थ रहें।

सोमवार को जारी किए के कोरोना ब्यूलेटिन के मुताबिक इंदौर शहर में मात्र 3 नए मरीज मिले। और यह कम संख्या का यह राहतभरा आकड़ा  करीब 88 दिन बाद सामने आया है। क्योंकि इससे पहले गत वर्ष 9 दिसंबर को 3 मरीज आए थे और उसके बाद मरीजों की संख्या बढ़ने का सिलसिला  शुरू हो गया था। और जनवरी में ये रिकॉर्ड 3372 तक पहुंच गया था। फरवरी की शुरुआत में भी औसत 200 मरीज मिल रहे थे लेकिन उसके बाद घटे। एक मार्च को ही 42 मरीज सामने आए थे और यह आंकड़ा केवल 7 दिन में घटकर 3 पर आ गया। यानि मरीजों के आंकड़ों मे 14 गुना कमी आई। वहीं इस अवधि में किसी मरीज की मौत भी नहीं हुई। तो इंदौर जिले में एक्टिव केस 128 ही बचे हुए हैं।