अंतरराष्ट्रीय महिला दिवसर पर शिविर लगाकर की महिलाओं की जांच

By
Font size: Decrease font Enlarge font

इंदौर | अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर प्रशासन ने इंदौर शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों के विभिन्न हॉस्पिटल में शिविर लगाकर महिलाओं के स्वास्थ्य की निःशुल्क जांच करवाई। महिला बाल विकास अधिकारी रामनिवास बुधौलिया ने बताया कि शहर के पीसी सेठी अस्पताल, बाणगंगा अस्पताल, हुकमचंद और नंदानगर एवं राजेंद्र नगर के सरकारी अस्पताल में शिविर लगाकर आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका एवं सुपरवाइजर सहित अन्य महिलाओं की बीपी, शुगर, ब्रेस्ट कैंसर सहित अन्य बीमारियों की निःशुल्क जांच की गई। इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्र महू, देपालपुर, सांवेर, बेटमा, मानपुर एवं हातोद के 6 सरकारी अस्पताल में भी शिविर लगाया गया। शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के अस्पतालों में लगभग 1800 महिलाओं के स्वास्थ की जांच की गई।

बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान पर दिया जोर

महिला दिवस के मौके पर अनेक आंगनवाड़ी केंद्रों और गांव में कार्यक्रम आयोजित कर बेटी बचाओ और बेटी पढ़ाओ अभियान पर जोर दिया गया। कार्यक्रम में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, स्वयं सहायता समूह एवं शौर्य दल की महिलाएं आदि उपस्थित रहे।

वहीं महिला बाल विकास विभाग की वन स्टॉप सेंटर की टीम का भी स्वागत किया गया। यहां की प्रशासक डॉ. वंचनासिंह परिहार सहित अन्य पूरी टीम को बधाई देते हुए उनके काम की तारीफ की गई।