डॉक्टरी की पढ़ाई करने के लिए उम्र की अब कोई सीमा नहीं

By
Font size: Decrease font Enlarge font
डॉक्टरी की पढ़ाई करने के लिए उम्र की अब कोई सीमा नहीं

इंदौर | मेडिकल की पढ़ाई के लिए अब अधिकतम उम्र की सीमा हटा दी गई है। इसके बाद अब किसी भी उम्र में मेडिकल की पढ़ाई की जा सकती है। राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग (एनएमसी) ने अंडरग्रेजुएट मेडिकल कोर्स में दाखिले के लिए होने वाली नीट-यूजी की परीक्षा के लिए अधिकतम उम्र की सीमा खत्म कर दी है। यह फैसला इसी साल से लागू होगा। इसके साथ ही नीट-यूजी परीक्षा का आयोजन करने वाले नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की इसकी जानकारी विद्यार्थियों तक पहुंचाने का निर्देश दिया है। दरअसल 2017 में सीबीएसई ने नीट-यूजी में बैठने वाले सामन्य वर्ग के छात्रों के लिए अधिकतम उम्र की सीमा 25 वर्ष और एससी, एसटी और ओबीसी के छात्रों के लिए 30 साल निर्धारित की थी। एनएमसी की 21 अक्टूबर को हुई बैठक में इस पर विचार किया गया और सर्वसम्मति से यह फैसला किया कि इसके लिए अधिकतम उम्र की कोई सीमा नहीं होनी चाहिए।