यूपी में फिर से योगी राज के साथ भाजपा तो पंजाब में आप की तैयारी

Font size: Decrease font Enlarge font

इंदौर। गुरुवार को देश के 5 राज्यों में सुबह से विधानसभा चुनाव की मतगणना चालू है। इसमें सबसे बड़े राज्य यूपी सहित पांच राज्यों में से 4 में एक बार फिर मोदी नेतृत्व का जादू चलता दिखाई दिया। प्रारंभिक रुझानों के बाद से ही उत्तरप्रदेश, गोवा, मणिपुर और उत्तराखंड में जहां भारतीय जनता पार्टी स्पस्ट बहुमत के साथ सरकार बनाती दिख रही है। वहीं पंजाब में आम आदमी पार्टी की आंधी में कांग्रेस, अकाली दल उड़ गए हैं। अभी तक आ रहे रुझानों , यूपी में फिर से योगी राज की वापसी हो रही है वहीं पंजाब में आप के भगवंत संह मान सीएम बनेंगे। हालांकि चुनाव के अंतिम परिणाम शाम को आएंगे जिसकी जानकारी चुनाव आयोग द्वारा दी जाएगी।

पांच राज्यों में विधानसभा सीट और बहुमत की दरकार

  • उत्तरप्रदेश : 403 सीट, बहुमत 202
  • पंजाब : 117 सीट, बहुमत 59
  • उत्तराखंड : 70 सीट, बहुमत 36
  • मणिपुर : 60 सीट, बहुमत 31
  • गोवा : 40 सीट, बहुमत 21