विश्व किडनी दिवस : कोरोना काल में सबसे ज्यादा परेशानी हुई हार्ट व किडनी के मरीजों को

Font size: Decrease font Enlarge font

इंदौर |  विश्व में हर साल मार्च माह के पहले गुरुवार को विश्व किडनी दिवस के रुप में मनाया जाता है। इस बार गुरुवार 10 मार्च को आया है। किडनी दिवस को लेकर इंदौर शहर में भी सुपर  स्पेशलिटी अस्पाल में आयोजन किया गया। इसके तहत किडनी के मरीजों की निःशुल्क मेडिकल जांचें की गई। वहीं कई अन्य संस्थाओं ने भी आयोजन कर किडनी के महत्व व उससे जुड़ी बीमारियों के प्रति लोगों को जागरूक किया। गौरतलब है कि किडनी दिवस का उद्देश्य दुनियाभर में किडनी के महत्व व उसकी बीमारी व इससे जुड़ी स्वास्थ्य समस्याओ के प्रभाव के बारे में जागरूकता को बढ़ावा देना है। विश्व किडनी दिवस डब्ल्यूकेडी इंटरनेशनल सोसाइटी ऑफ नेफ्रोलॉजी (आईएसएन) और इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ किडनी फाउंडेशन (आईएफकेएफ) की एक संयुक्त पहल है। वहीं स्वास्थ्य विशेषज्ञों के मुताबिक दुनियाभर में कोरोना संक्रमण काल के दौर में सबसे अधिक परेशानी हार्ट व किडनी के मरीजों को हुई है। वहीं कोविड के बाद किडनी की बीमारियों के मरीजों में मृत्यु दर भी बढ़ी है। इसलिए खानपान और लाइफस्टाइल पर ध्यान देने और उचित डॉक्टरी सलाह से किडनी की बीमारियों से बचा जा सकता है। स्वास्थ्य विशेषज्ञों के मुताबिक, कोरोना काल में सबसे ज्यादा परेशानी हार्ट और किडनी (Kidney Patients) के मरीजों को हुई है। वहीं कोविड के बाद किडनी की बीमारियों के मरीजों मे डेथ रेट बढ़ा है। जिन लोगों को पहले किडनी की बीमारियां नहीं थी। ऐसे में खानपान और लाइफस्टाइल पर ध्यान देने से किडनी की बीमारियों से बचा जा सकता है।