नशामुक्ति समाज के लिए मप्र सरकार चलाएगी जनजागरण अभियान

Font size: Decrease font Enlarge font

इंदौर| कई बार शराबबंदी की मांग कर चुकी पूर्व सीएम उमा भारती गुरुवार को भोपाल में मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान से मिली। इस दौरान हुई चर्चा में सीएम चौहान ने उमा भारती को आश्वस्त किया कि राज्य सरकार प्रदेश में जनप्रतिनिधियों के साथ मिलकर नशामुक्त समाज के निर्माण के लिए अभियान चलाएगी। खुद मुख्यमंत्री ने इसकी जानकारी एक ट्वीट  के माध्यम से दी है।
मुख्यमंत्री द्वारा ट्वीट में बताया कि गुरुवार को पौधारोपण के बाद उनकी भेंट उमाजी से निवास पर हुई। शराब मुक्ति एवं नशा मुक्ति के सबंध में उनकी सामाजिक चिंताएं है। जिसके बार में मैंने उनसे अनुरोध किया है कि मप्र सरकार नशा मुक्त समाज के निर्माण के लिए सरकार, जनप्रतिनिधियों, नागरिकों और सामाजित संस्थाओं के साथ मिलकर जनजागरण अभियान चलाएगी। मैंने उमाजी इस अभियान में सहयोग करने का अनुरोध भी किया।