इंदौर एयरपोर्ट पर 400 रुपए में होगी दुबई से आने वालों की कोरोना जांच

Font size: Decrease font Enlarge font

इंदौर| देवी अहिल्याबाई होलकर एयरपोर्ट, इंदौर पर दुबई से आने वाले यात्रियों में से 2 फीसदी की आरटीपीसीआर जांच अब मात्र 400 रुपए में होगी। इसकी जिम्मेदारी एयरपोर्ट प्रबंधन ने 28 फरवरी को पुरानी लैब का ठेका खत्म होने के बाद  एक निजी लैब को दे दी है। गौरतबल हो कि पुरानी लैब जांच का 2900 रुपए लेती थी।
सूत्रों के अनुसार इसके लिए पहले प्रबंधन ने स्वास्थ विभाग से संपर्क किया था लेकिन विभाग ने मना कर दिया था। इसलिए प्रबंधन ने एयरपोर्ट के पास  की एक लैब को काम दिया है जिसने बुधवार से काम शुरू भी कर दिया है। लैब द्वारा 400 रुपए में यह जांच की जा रही है। बुधवार को दुबई से आने वाले यात्रियों में से तीन की जांच लैब ने की। जिनकी रिपोर्ट निगेटिव आई। गौरतलब है कि एक सितंबर से प्रदेश की एकमात्र इंदौर-दुबई उड़ा शुरू हुई। इसके लिए भारत सरकार ने नियम बनाया कि विदेश से आने वाले यात्रियों में से 2 प्रतिशत यात्रियों की एयरपोर्ट पर रैपिड या आरटीपीसीआर जांच की जाएगी। उसके बाद से प्रत्येक बुधवार दुबई से आने वाली उड़ान के 2 फीसदी यात्रियों की एयरपोर्ट पर ही कोरोना जांच की जाती है।