किडनी दिवस पर सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में 160 लोगों ने करवाई जांच

Font size: Decrease font Enlarge font

इंदौर  |  10 मार्च को विश्व किडनी दिवस के मौके पर इंदौर के सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में किडनी मरीजों के लिए निःशुल्क जांच शिविर लगाया गया। शिविर में 160 लोगों ने किडनी की मुख्य जांच कराई। इन लोगों में किडनी की बीमारी से संबंधित कोई लक्ष्य नजर नहीं आ रहे थे लेकिन उनकी मेडिकल जांचे की गई तो उसमें से 16 मरीजों में किडनी की बीमारी पाई गई। हालांकि अभी कई मरीजों की मेडिकल रिपोर्ट आना बाकि है जो शुक्रवार शाम तक मिलने की उम्मीद है। इस रिपोर्ट के बाद और भी मरीजों में किडनी की बीमारी के लक्षण दिख सकते हैं। वहीं जिन मरीजों में किडनी की बीमारी के लक्षण मिले हैं उनका तुरंत इलाज शुरू कर दिया गया है।

लोगों को किडनी के रोगों से बचाव के लिए जनजागृति कार्यक्रम चलना जरूरी है - सांसद

वहीं सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल जो एक कोरोना ट्रीटमेंट हॉस्पिटल के रूप में शुरू हुआ था अब पूरी तरह से सुपर स्पेशलिटी के रूप में कार्य कर रहा है। यहां लोगों को सभी महत्वपूर्ण चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है। संभागायुक्त डॉ. पवन शर्मा ने बताया कि जल्द ही एमवाय हॉस्पिटल में स्थित बोन मैरो यूनिट को सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में शिफ्ट कर लिया जाएगा। वहीं डॉ. शर्मा ने कोरोना काल के दौरान अपनी सेवाएं देने वाले डॉक्टरों को बधाई देते हुए पीठ थपथपाई। कार्यक्रम में सांसद शकर लालवानी ने संबोधित करते हुए कहा कि लोगों को किडनी के रोगों से बचाव के लिए जागरूक करने के लिए व्यापक जनजागृति कार्यक्रम चलाया जाना जरूरी हो गया है। बदलती जीवनशैली और व्यस्त दिनचर्या के चलते लोग खुद को स्वस्थ रखने की दिशा में लापरवाही बरत रहे हैं।