इंदौर। एमवाय अस्पताल के सर्जरी विभाग व एसपी सर्जन एसोसिएशन इंदौर सिटी चैप्टर द्वारा शुक्रवार से एसपी एशियाकान 2022 तीन दिवसीय सर्जरी संगोष्ठी की शुरुआत की गई। इसके तहत एमवाय अस्पातल के आपरेशन थियटर में लेजर से वेरिकोवेंस की सर्जरी, पाइल्स फिश्चुला की सर्जरी, लेप्रोस्कोपी से हार्निया की सर्जरी, आहार नली के जटिल आपरेशन किए गए और इन्हें अस्पताल के सभागार में बैठे डॉक्टों व मेडिकल छात्रों ने लाइव देखा। कार्यक्रम में मुंबई से आए सर्जन डॉ. समीर रेगे और डॉ. राजन मोदी ने सर्जरी की नई तकनीक के बारे में जानकारी दी। संगोष्ठई के दौरान आठ सर्जरी की गई। संगोष्ठी के अध्यक्ष डॉ. अरविंद घनघोरिया ने जानकारी देते हुए बताया कि शनिवार को आयोजन ब्रिलियंट कनवेशन सेंटर में होगा। इसमें मेडिकल कॉलेज से संबंधित 300 छात्र व देशभर के 800 चिकित्सक शामिल होंगे। शनिवार-रविवार को डॉ. अलग-अलग विषयों पर अपने विचार और शोध पत्र प्रस्तुत करेंगे।
थेलेसिमिया संगोष्ठी व स्वास्थ्य शिविर रविवार को
इंदौर। मप्र थेलेसीमिया वेलफेयर सोसायटी द्वारा 13 मार्च से प्रदेशभर में थेलेसीमिया मुक्त मप्र अभियान के तहत संगोष्ठी स्वास्थ्य शिविर लगाने की शुरुआत की जाएगी। कार्यक्रम का शुभारंभ रविवार को होलकर ज्ञान मंडप में इंदौर विकास प्राधिकरण अध्यक्ष जयपाल सिंह चापड़ा करेंगे। मुख्य अतिथि अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक वरुण कपूर,, विशेष अतिथि भाजपा नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे, समाजसेवी टीकमचंद गर्ग, राजेश गर्ग, विष्णुप्रासद बिंदल एवं कृषि मंडी बोर्ड के संयुक्त संचालक महेंद्र सिंह चौहान होंगे। अध्यक्षता डॉ. शरद पंडित करेंगे। डॉ. एसएस नैय्यर थेलेसीमिया रोग तथा ब्लड सेंटर के प्रभारी डॉ. अरुण सक्सेना रक्तदान विषय पर बात करेंगे।
Home | Set as homepage | Add to favorites | Rss / Atom
Powered by Scorpio CMS
Best Viewed on any Device from Smartphones to Desktop.
Comments (0 posted)
Post your comment