वैक्सीन के दोनों डोज लगवाने वाले 15 से 17 साल के 89 बच्चों को मिलेंगे पुरस्कार

Font size: Decrease font Enlarge font

भोपाल । कोरोना वैक्सीन लगवाने वाले बच्चों को राज्य सरकार ब्रॉन्ड एम्बेसडर बनाएगी। वहीं वैक्सीन के दोनों डोज लगवाने वाले15 से 17 साल के बच्चों को प्रोत्साहित करने के लिए उनको पुरस्कार दिए जाएंगे। वहीं ज्यादा से ज्यादा बच्चों को वैक्सीन के दोनों डोज लग सके इसके इंतजाम किए जा रहे हैं। शुक्रवार को लॉटरी के माध्यम से दूसरा डोज लेने वाले कुल 89 छात्रों का चयन किया गया। वहीं प्रोत्साहन  स्वरूप एक बच्चे को लेपटॉप, तीन को टेबलेट, 5 को साइकिल, 30 को कॉपर वॉटर बॉटल सेट और 50 पेन बच्चों को दिए गए। उक्त पुरस्कार चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने काटजू अस्पताल में वितरिए किए। सीएमएचओ डॉ. प्रभाकर तिवारी ने बताया कि भोपाल में बच्चों का तय लक्ष्य पूरा कर लिया गया है।