प्रदेश सरकार ने जिलों मे सैंपलिंग के टारगेट किए कम

By
Font size: Decrease font Enlarge font

इंदौर। प्रदेश में कोरोना संक्रमण के केस कम होते ही मप्र सरकार ने सभी जिलों में सैंपलिंग के लक्ष्य को कम कर दिए हैं। इस हिसाब से इंदौर में जहां पहले साढ़े 7 हजार सैंपल रोजाना जांचे जा रहे थे उनके स्थान पर अब ढाई हजार सैंपल रोजाना जांचें जाएंगे। वहीं प्रदेश के सभी जिलों में सैंपल जांच का लक्ष्य कुल 25 हजार तय किया गया है। हालांकि प्रदेश में कई स्वास्थ्य सेवाएं आउटसोर्स के भरोसे चल रही हैं। दो साल बाद भी सरकार इतनी तैयारी नहीं कर पाई है कि सभी सैंपल की जांच स्वयं की लैब  में हो सके। वहीं इंदौर के लिए मेडिकल  कॉलेज की लैब को अधिकृत किया गया है। जहां कोरोना संक्रमण के दौरान भी ढाई हजार सैंपल की जांच की जी रही थी और आज की स्थिति में भी ढाई हजार सैंपल ही जांचें जा रहे हैं। संभाग के अन्य जिलों को सरकार द्वारा अधिकृत निजी लैब में सैंपल भेजने के लिए कहा है। इसके लिए मेडकल कॉरपोरेशन ने आरटीपीसीआर जांच के लिए दो निजी लैब से अनुबंध किया है। जहां लैब नहीं है वहां के सैंपल इनके पास भेजे जाएंगे। उन्हें प्रति सैंपल सरकार 150 रुपए ता भुगलान करेगी।