यूक्रेन में फंसे छात्रों को वापस लाने वाला अभियान चुनौतीपूर्ण था : केंद्रीय मंत्री सिंधिया

Font size: Decrease font Enlarge font

इंदौर। रविवार को केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया दो दिवसीय प्रवास पर इंदौर आए। एयरपोर्ट पर कैबिनेट मंत्री तुलसी सिलावट, प्रमोद टंडन, उमेश शर्मा, मंजूर बैग, पूर्व विधायक सुदर्शन गुप्ता, अजय सेगर, विपिन खुजनेरी, मोहन सेगर सहित बीजेपी नेता व कार्यकर्ताओं ने उनका पुष्पहार और गुलदस्ता भेंटकर स्वागत किया। इस मौके पर मीडियाकर्मियों से चर्चा करते हुए सिंधिया ने कहा कि रूस व यूक्रेन के बीच छिड़ी जंग के बीच यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों को वापस लाने के लिए अबतक का सबसे बड़ा और चुनौतीपूर्ण अभियान चलाया गया। पीएम मोदी के नेतृत्व में हजारों भारतीय छात्रों के लिए सुरक्षित कॉरिडोर बनाकर उन्हें सुरक्षित वापस लाया गया। केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने उम्मीद जताई कि स्टेडियम के लिए जल्द जमीन मिल सकेगी। जमीन मिलते ही नए स्टेडियम का काम शुरू कर दिया जाएगा। ग्वालियर में भी स्टेडियम का काम शीघ्र पूरा होगा। सिंधिया ने कहा कि इंदौर को हवाई मार्ग से देश के तमाम प्रमुख शहरों से जोड़ने का मेरा प्रयास है।