इंदौर में भी 12 से 14 वर्ष के आयुवर्ग करीब पौने दो लाख बच्चों को टीका लगेगा

Font size: Decrease font Enlarge font

इंदौर। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री द्वारा देश में कोरोना रोधी टीकाकरण के अगले चरण में 12 से 14 साल के आयुवर्ग के बच्चों को टीका लगाए जाने की घोषणा कर दी गई है। इसके बाद इंदौर जिले में भी 12 से 14 वर्ष आयुवर्ग के करीब पौने दो लाख बच्चे हैं जिन्हें इसका लाभ मिलेगा। 16 मार्च से शुरू होने वाले इस टीकाकरण अभियान के तहत इन बच्चों को कोरना का टीका लगाया जाना है। बच्चों को हैदराबाद स्थि बायोलाजिकल ई-कंपनी की वैक्सीन कोर्बेवैक्स लगाई जाएगी। वैक्सीन का पहला डोज लगवाने के बाद दूसरा डोज 28 दिन बाद लगाया जाएगा। सीएमएचओ डॉ. बीएस सैत्या ने कहा कि बच्चों को टीका लगाने के संबंध में मंगलवार को गाइडलाऩ जारी हो जाएगी। वहीं 15 से 17 वर्ष आयुवर्ग के किशोरों के टीकाकरण में स्वास्थ्य विभाग ने स्कूली शिक्षा विभाग से मदद ली थी लेकिन इन दिनों बच्चों की परीक्षाएं चल रही हैं। और वहीं अब तक यह स्पष्ट नहीं है कि 12 से 14 वर्ष आयुवर्ग के बच्चों को वैक्सीनेशन के लिए स्कूलों को टीकाकरण केंद्र बनाया जाएगा या नियमित केंद्रों पर ही वैक्सीन लगाई जाएगी।