आज नहीं तो कल कोरोना महामारी भी खत्म होगीः डॉ. गुलेरिया

Font size: Decrease font Enlarge font

नई दिल्ली । जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) में कोरोना संक्रण केंद्रित दो दिनी व्याख्यानशाला सोमावार से शुरू हुई। कनाडा, अमेरिका और लैटिन अमेरिकी अध्ययन केंद्र द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में पहले दिन अभा आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के निदेशक डॉ. रणदीप गुलेरिया और जेएनयू की कुलपति प्रो. शांतिश्री पंडित ने संबोधित किया। डॉ. गुलेरिया ने कहा कि आज नहीं तो कल, कोरोना महामारी भी खत्म होगी। हम बहुत जल्द उस स्थिति में पहुंचने वाले हैं जब कोरोना वायरस एंडेमिक बन जाएगा। जहां तक कोरोना संक्रमण का सवाल है तो यह खत्म नहीं होने वाला है। यह जारी रहेगा, लेकिन वायरस उतना गंभीर नहीं होगा, जितना पिछले साल हम सबने देखा था। वहीं ओमिक्रोन कोरोना की सबसे लंबी लहर है। यह हालात तब है जब पूरी दुनिया में बड़ी संख्या में वैक्सीनेशन किया जा चुका है। बावजूद इसके यह तेजी से फैला। कोरिया, हांगकांग जैसे देशों में अभी भी मामले सामने आ रहे हैं। इसे रोकने के लिए वैक्सीनेशन अभियान में तेजी लाने की जरूरत है।

संक्रमण के सबसे कम मामले आए

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा सोमवार सुबह करीब 8 बजे अपडेट किए गए आंकड़ों के अनुसार 680 दिन बाद बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 2503 नए मामले मिले हैं और 27 लोगों की मौत हुई है। इसमें 15 मौतें केरल से है। वहीं इससे कम 2487 मामले 3 मई  2020 को मिले थे। वर्तमान में संक्रिय मामले भी 675 दुव हीद घटकर सहस् कन 46168 रह गए हैं। जो कुल मामलों का 0.08% है। तो मरीजों के ठीक होने की दर 98.72 फीसदी हो गई है और मृत्युदर 1.20 फीसदी बनी हुई है।

और सतर्क रहिए, क्योंकि... चीन में फिर बढ़ा ओमिक्रोन

अभी कोरोना संक्रमण के मामले भले ही कम आ रहे हो। लेकिन लोगों को सतर्क रहने होगा। क्योंकि जानकारी अनुसार चीन में ओमिक्रोन का संक्रण फिर से बढ़ गया है और उसने सावधानी बरतते हुए चीन के पूर्वोत्तर प्रांत से बाहर जाने पर प्रतिबंध लगा दिया है। चीन के नेशनल हेल्थ कमीशन के अनुसार पिछले 24 घंटे में कोरोना के नए संक्रमण ओमिक्रान के 1337 मामले दर्ज किए हैं। इनमें से 895 मामले अकेले औद्योगिक प्रांत जिलिन में दर्ज किए गए हैं। वहीं दूसरी ओर ओमरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा को भी कोरोना का संक्रमण हो गया है। इस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ओबामा के जल्द स्वास्थ्य लाभ की कामना की है।