इंदौर में रंगपंचमी के बाद शुरू होगा बच्चों का वैक्सीनेशन

Font size: Decrease font Enlarge font

इंदौर। एक ओर देश में जहां बुधवार से 12 से 14 वर्ष तक की उम्र के बच्चों को कोरोनावायरस से बचाव के लिए वैक्सीनेशन शुरुआत हो गई है वहीं इंदौर के बच्चों को कुछ इंतजार करना होगा। हालांकि इंदौर में भी टीकाकरण बुधवार से ही शुरू किया जाना था लेकिन इसे टाल दिया गया। बुधवार से शुरू किए गए 12 से 14 वर्ष तक के बच्चों के टीकाकरण का लाभ इंदौर के बच्चों को रंगपंचमी  के बाद मिल सकेगा।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री द्वारा मंगलवार को देश में कोरोना रोधी टीकाकरण के अगले चरण में 12 से 14 साल के आयुवर्ग के बच्चों को टीका लगाए जाने की घोषणा की गई थी। इसके बाद इस घोषणा से इंदौर जिले में भी 12 से 14 वर्ष आयुवर्ग के करीब पौने दो लाख बच्चे हैं जिन्हें इसका लाभ मिलेगा। लेकिन बच्चों के टीकाकरण को लेकर कोई दिशा-निर्देश नहीं मिलने से इंदौर में बच्चों के वैक्सीनेशन अभियान को टाल दिया गया है। सीएमएचओ डॉ. बीएस सैत्या ने भी इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि बच्चों के टीकाकरण को रंगपंचमी के बाद शुरू किया जाएगा। और रंगपंचमी तक कर्मचारियों का प्रशिक्षण भी पूरा हो जाएगा।

भोपाल में 23 मार्च से होगी शुरुआत

उधर, प्रदेश में 12 से 14 साल तक के बच्चों को कोरोनारोधी टीका लगाने की शुरुआत 23 मार्च से किए जाने की जानकारी मिली है। इसके लिए केवल वही बच्चे पात्र होंगे जिनका जन्म 15 मार्च 2010 या इसके पहले हुआ है। प्रदेश में इस उम्र वर्ग के करीब 30 लाख बच्चे हैं। इन्हें स्कूलों में ही टीका लगाया जाएगा। पहले यह तय किया गया था कि 16 मार्च से टीका लगाया जाएगा लेकिन कोविन पोर्टल में एंट्री के लिए साफ्टवेयर में बदलाव नहीं हो पाने और इसके बाद होली के चलते इसे आगे बढ़ा दिया गया है।