इंदौर। देशभर के मेडिकल कॉलेजों में एडमिशन के लिए होने वाली नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट-2022 (नीट) की तारीख की घोषणा हो गई है। नीट का टेस्ट इस साल 17 जुलाई को होगा। जिसे राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी आयोजित करेगी। इस टेस्ट के लिए रजिस्ट्रेशन 2 अप्रैल से शुरू होंगे। रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 7 मई तक चलेगी। वहीं मेडिकल, डेंटल व अन्य चिकित्सा संबंधी अंडरग्रेजुएट कोर्सेज के लिए 13 भाषाओं में एक दिन में पेन-पेपर मोड में परीक्षा होगी।
नीट की तैयारी मजबूती से करें, सफल होंगे
देशभर के मेडिकल कॉलेजों में प्रवेश के लिए होने वाली परीक्षा नीट की तारीख आ गई है। ऐसे डॉक्टर बनने के सपने लिए लाखों युवा इस परीक्षा की तैयारी में लगे हैं। ऐसे में कई युवा थोड़ स्ट्रेस लेकर पढ़ाई करते हैं। लेकिन ऐसा न करें। नीट की तैयारी में अच्छे मार्गदर्शन के साथ ही डिसिप्लिन व बेहतरीन रिवीजन का फंडा हर एक विद्यार्थी के लिए मददगार साबित होता है। इसलिए नीट की तैयारी पूरी मजबूती के साथ करें। और ध्यान रहे कि सिर्फ सिलेक्टिव टॉपिक्स को स्टडी करने की बजाए संपूर्ण सिलेबस को अच्छे से पढ़े। वहीं एक्सपर्ट कहते हैं कि नीट की तैयारी की दृष्टि से एनसीईआरटी की किताबें काफी अहम है। यदि आप इसकी बेसिक्स को अच्छी तरह से समझ लेते हैं तो आपको नीट के सवालों को हल में कोई ज्यादा कठिनाई नहीं आएगी।
Home |
Set as homepage |
Add to favorites
| Rss / Atom
Powered by Scorpio CMS
Best Viewed on any Device from Smartphones to Desktop.
Post your comment