रविवार से कोरोना के लिए एक ओर सुरक्षा कवच, निजी वैक्सीनेशन सेंटर पर भी मिलेगी बूस्टर डोज की सुविधा

By
Font size: Decrease font Enlarge font
रविवार से कोरोना के लिए एक ओर सुरक्षा कवच, निजी वैक्सीनेशन सेंटर पर भी मिलेगी बूस्टर डोज की सुविधा

18+ के लोग निजी सेंटर पर सशुल्क लगवा सकेंगे तीसरा यानि बूस्टर डोज

इंदौर। देश की बड़ी आबादी को कोरोना वैक्सीन की दोनों खुराक के बाद अब सरकार ने बूस्टर डोज पर बड़ी घोषणा की है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि 10 अप्रैल से 18 साल से अधिक उम्र के सभी वयस्क प्रीकॉशन यानी बूस्टर डोज लगवा सकेंगे।  प्राइवेट वैक्सीनेशन सेंटर पर भी यह सुविधा मिलेगी जो सशुल्क होगी। यह कोरोना वैक्सीन की तीसरी खुराक होगी। हालांकि  बूस्टर डोज अनिवार्य नहीं है। यह लोगों की इच्छा पर निर्भर है कि वे तीसरी डोज लेना चाहते हैं या नहीं। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार जो लोग 18 साल से अधिक उम्र के हैं और जिन्हें कोरोना वैक्सीन की दूसरी खुराक लिए 9 महीने बीत चुके हैं वे प्रीकॉशन डोज के पात्र होंगे। वहीं सरकारी टीकाकारण केंद्रों पर पहले और दूसरे डोज के लिए फ्री टीकाकरण पहले की तरह जारी रहेगा। इसके साथ स्वास्थ्य कर्मियों, फ्रंटलाइन वर्करों और 60 साल से अधिक उम्र के लोगों को प्रीकॉशन डोज देना भी जारी रहेगा। इसकी रफ्तार बढ़ाई जाएगी।

कोविशील्ड का डोज 780 रुपए तो कोवैक्सीन 1410 रुपए का होगा

इधर, कोविशील्ड - 600 रुपए वैक्सीन का दाम, 30 रुपे जीएसटी व 150 रुपए सर्विस चार्ज के साथ 780 रुपए होगी कोवैक्सीन - 1200 रुपए वैक्सीन की कीमत, 60 रुपए जीएसटी व 150 रुपए सर्विस चार्ज मिलाकर 1410 रुपए तो स्पूतनिक-वी वैक्सीन का दाम 948 रुपए, 47 रुपए जीएसटी व 150 रुपए सर्विस चार्ज होगा और यह 1145 रुपए की होगी। वहीं कोवावैक्स को बूस्टर डोज की मान्यता मिलने पर यह 900 रुपए (टैक्स अलग) की होगी।

प्रमाणपत्रों पर त्रुटियों को सुधार रहे हैं

वहीं वैक्सीन लगवा चुके लोग कोविड-19 वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट में हुई गलतियों को कोविन पोर्टल पर ठीक करवा सकेंगे। मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव विकास शील के अनुसार पोर्टल पर नए अपडेट के जरिए प्रमाण-पत्रों पर नाम, जन्म, वर्ष और लिंग में त्रुटियों को सुधारा जा सकेगा।