29 मई को उज्जैन आएंगे राष्ट्रपति, आयुर्वेद शिक्षक, चिकित्सक और मरीजों को मिलेगी सौगात

By
Font size: Decrease font Enlarge font
29 मई को उज्जैन आएंगे राष्ट्रपति, आयुर्वेद शिक्षक, चिकित्सक और मरीजों को मिलेगी सौगात

इंदौर । राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद उज्जैन आएंगे। माना जा रहा है कि उनका उज्जैन आना आयुर्वेद शिक्षकों, चिकित्सकों व मरीजों के लिए वरदान साबित होगा। वहीं प्रदेश में शासकीय आयुर्वेद विश्वविद्यालय की स्थापना का रास्ता खुलेगा। आयुर्वेद में भी इलाज का प्रोटोकाल लागू हो सकेगा। और तो और आयुर्वेद कॉलेज के शिक्षकों की वेतन विसंगति मिटेगी और जिला स्तर पर बनी आयुष विंग में चिकित्सकों एवं कर्मचारियों के पदों की संख्या बढ़ेगी। प्रस्ताव के रूप में इन चारों विषयों का अनुमोदन, वैद्य समाज के 113 वर्ष पुराने प्रतिनिधि संगठन अभा आयुर्वेद महासम्मेलन ने 27 मई से होने वाले 59वें अधिवेशन में कराने की तैयारी कार्यकारिणी ने की है। अधिवेशन के संयोजक वैद्य एसएन पांडेय और डॉ. विनोद बैगारी के अनुसार राष्ट्रपित रामनाथ कोविंद अधिवेशन के मुख्य अतिथि होंगे। वे 29 मई को सुबह 10 बजे अधिवेशन का शुभारंभ करने आ रहे हैं । वहीं उज्जैन में बने धन्वंतरि आयुर्वेद महाविद्यालय के नए भवन के लोकार्पण के साथ जल्द ही उज्जैन आयुर्वेद का बड़ा शोध केंद्र बनकर उभरेगा।

28 को भोपाल में करेंगे आरोग्य मंथन की शुरुआत

एक देश एक स्वास्थ्य-वर्तमान समय की आवश्यकता विषय पर 28 मई को भोपाल स्थित कुशाभाऊ ठाकरे सभागार (मिंटो हाल) में सुबह 11 बजे से आरोग्य मंथन कार्यक्रम होगा। इसका शुभारंभ राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद करेंगे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान, राज्यपाल मंगु भाई पटेल एवं प्रदेश के आयुष मंत्री रामकिशोर कावरे उपस्थित रहेंगे।