देश में बढ़ते कोरोना संक्रमण ने सरकार की चिंता बढ़ाई, राज्य व केंद्र शासित प्रदेशों से जांच में तेज लाने को कहा

By
Font size: Decrease font Enlarge font
देश में बढ़ते कोरोना संक्रमण ने सरकार की चिंता बढ़ाई, राज्य व केंद्र शासित प्रदेशों से जांच में तेज लाने को कहा

इंदौर। देश में एक बार फिर बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामलों ने सरकार की चिंता बढ़ा दी है। इसके बाद केद्र ने गुरुवार को सभी राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों से जिन क्षेत्रों में कोरोना के ज्यादा केस मिल रहे हैं वहां जांच में तेजी लाने को कहा है। साथ ही बीमारी से निपटने के लिए जांच, पहचान, उपचार, टीकाकरण व उचित व्यवहार की पांच सूत्रीय रणनीति के पालन की जरूरत भी बताई है। केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों को एक पत्र लिखा है। जिसमें भूषण ने लिखा है कि पिछले दो हफ्ते के दौरान संक्रमण के मामलों में बढ़ोत्तरी का उल्लेख किया है। उन्होंने कहा है कि राज्य व केंद्र शासित प्रदेश जांच में तेजी लाएं। पर्याप्त जांच से संक्रमितों की जल्द पहचान हो सकेगी वहीं संक्रमण का प्रसार भी पता चलेगा।

देश मं 99 दिन बाद 24 घंटे में 7 हजार से ज्यादा केस आए

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से गुरुवार सुबह 8 बजे अपडेट किए गए आंकड़ों के अनुसार 99 दिन बाद बीते 24 घंटे में 7240 मामले सामने आए। नए मामलों में 39 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई। दैनिक संक्रमण दर भी 111 दिन के बाद 2 प्रतिशत को पार कर 2.13 प्रतिशत पर पहुंच गई है। इस दौरान आठ मौतें भी दर्ज की गई है।

इंदौर में 10 नए मरीज मिले, 90 साल की महिला की मौत

इधर इंदौर शहर में कोरोना फिर बढ़ने लगा है। गुरार को जारी किए गए मेडिकल बुलेटिन के अनुसार 248 सैंपलों की जांच में 10 नए संक्रमित मिले, हालांकि बुधवारो को 16 मरीज मिले थे। इधर, कोरोना संक्रमित 90 साल की महिला की गुरुवार सुबह एमआरटीबी अस्पताल में मौत हो गई। सीएमएचओ डॉ. बीएस सैत्या ने बताया कि महिला छह साल से मधुमेह, उच्च रक्तचाप और किडनी की बीमारी से भी पीड़ित थी। वहीं संपूर्ण मप्र के बात करें तो एक ही दिन में कोरोना के नए मरीजों की संख्या 50 से ऊपर पहुंच गई है। स्वास्थ विभाग द्वारा गुरुवार को जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार बुधवार को प्रदेश में 7052 सैंपल की जांच में 53 मरीज मिले हैं। इसके पहले 26 मई को इतने मरीज मिले थे। भोपाल में 514 सैंपल की जांच में 24 मरीज सामने आए हैं। दो मार्च को 27 मरीज मिलने के बाद यह सबसे बड़ा आंकड़ा है।