इंदौर। आयुष मेडिकल वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव के तहत एक शाम कोरोना वीरों के नाम कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम सुपर स्पेशलिटी अस्पताल सभागार में शुक्रवार शाम को आयोजित हुआ। कार्यक्रम में कोरोना काल जैसे कठिन दोर में उल्लेखनीय सेवाएं देने वालों को कोनोना वीर सम्मान से विभूषित किया गया।
कार्यक्रम दोपहर 3.30 बजे से प्रारंभ हुआ। मुख्य अतिथि सांसद शंकर लालवानी, समाजसेवी भरत मोदी थे। इस मौके पर आयुष मंत्रालय की विज्ञानी सलाहकार समिति के सदस्य डॉ. एके द्विवेदी, एमजीएम मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. संजय दीक्षित, आइएमए अध्यक्ष डॉ. सुमित शुक्ला आदि उपस्थित थे। इस मौके पर डॉ. द्विवेदी ने कहा कि इस तरह के आयोजन का एकमात्र उद्देश्य कोरोना जैसे कठिन दोर में अपनी परवाह किए बिना मानव जीवन की सेवा करने वाले कोरोना वीरों का उत्साहवर्धन करना है। क्योंकि कोरोना काल वो दोर था जब डॉक्टर्स, प्रशासन, पुलिस प्रशासन के साथ हर किसी ने कंधे से कंधा मिलाकर मानव जीवन की रक्षा के लिए काम किया। इसमें अस्पताल का नर्सिंग स्टाफ हो चाहे फिर एम्बुलेंस का ड्राइवर। इनके अलावा भी बहुत से लोग थे जिन्होंने पीछे रहते हुए भी कोरोना से लड़ाई में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया। यह सम्मान उन लोगों द्वारा किए गए कार्यों का उत्साहवर्धन करना ही है इस कार्यक्रम का उद्देश्य है। भरत मोदी ने कहा कि कोरोना के खिलाफ जंग में समाज के हर वर्ग ने योगदान दिया है। हमें बड़ी खुशी है कि समारोह में सभी वर्ग के लोगों को शामिल किया गया है। आयुष मेडिकल वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा इस सम्मान समारोह में 150 से अधिक कोरोना वीरों को सम्मानित किया गया। सम्मान स्वरूप सभी को श्रीफल, स्मृति चिह्न व प्रमाण-पत्र प्रदान किया गया। कार्यक्रम का संचालन लिली डावर ने किया।
सम्मान समरोह की झलकियां...
Home |
Set as homepage |
Add to favorites
| Rss / Atom
Powered by Scorpio CMS
Best Viewed on any Device from Smartphones to Desktop.
Post your comment