विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के अनुसार एक साल में लगभग 54 लाख से अधिक लोगों की तम्बाकू के इस्तेमाल से मौत हो जाती है। कई लोग कामकाज संबंधी तनाव और दोस्तों के दबाव में धूम्रपान की आदत को अपना तो लेते हैं लेकिन वह इस चक्रव्यूह में इस तरह घिर जाते हैं कि उनमें से ज्यादातर के लिए इस लत से छुटकारा पाना बेहद मुश्किल है। इसके लिए प्रबल इच्छाशक्ति और प्रयासों की जरूरत होती है। इसको छोड़ने के अनेक प्रभावशाली नुस्खे हैं जिनमें से कुछ हम आपके लिए लाए हैं...
अजवाइन 100 ग्राम के साथ 100 ग्राम मोटी सौंफ और 60 ग्राम काला नमक बारीक करके पीस लें और दो नींबू का रस निचोड़ कर अच्छी तरह से मिला लें। रातभर अलग रखने के बाद दूसरी सुबह मिश्रण को तवे पर धीमी आंच पर भून लें और हवा बंद डिब्बे में बंद करके रख दें। मिश्रण पर पानी छिड़क कर छोटी गोलियां भी बना सकते हैं। जब आपको धूम्रपान की इच्छा हो तभी एक गोली चबा लें या फिर एक छोटा चम्मच इस पाउडर को लें। धूम्रपान की इच्छा को कम करने के लिए आप इसे दिन में 4-6 बार ले सकते हैं।
जब तक आप इस आदत को ठीक न कर सकें तब तक निम्नलिखित तरीकों को अपनाएं...
Home | Set as homepage | Add to favorites | Rss / Atom
Powered by Scorpio CMS
Best Viewed on any Device from Smartphones to Desktop.
Comments (0 posted)
Post your comment