अगर हमारे चेहरे पर एक भी पिंपल हो जाता है तो हमारा पूरा ध्यान उसी में लगा रहता है, आजकल वैसे ही इतना प्रदूषण है जिसकी वजह से कई सारी दिक्कतें हमें होती हैं और ऐसे में अगर हम हमारे चेहरे का ध्यान अच्छे से नहीं रखेंगे तो पिंपल होना स्वाभाविक है। और ऑयली स्किन पर पिंपल्स ज्यादा होते हैं क्योंकि समय की कमी की वजह से ज्यादातर लोग अपने चेहरे को धोते नहीं है और ऑयल उनके चेहरे में अंदर जाता रहता है और जब वह जमा होता जाता है तो पिंपल होना शुरू हो जाते हैं। इसके लिए उन्हें अपने चेहरे को बार-बार धोना चाहिए परंतु हर बार फेस वाश या साबुन का इस्तेमाल ना करें। बार बार सिर्फ ठंडे पानी से ही चेहरे को धोएं इससे चेहरे पर ऑयल कम आएगा, अगर आप फेस वाश या साबुन का इस्तेमाल अधिक करेंगे तो इनकी वजह से भी आपको पिंपल्स हो सकते हैं और आपके चेहरे की नमी भी धीरे-धीरे खत्म होगी। इसके अलावा हम बता रहे हैं आपो चेहरे पर किन कारणों से पिम्पल/मुहांसे होते हैं और उन्हें हटाने के कुछ उपाय....
चेहरे पर पिम्पल/मुंहासे होने के कारण
धूल मिट्टी - जब हम बाहर जाते हैं तो हमारे चेहरे पर धूल मिट्टी गंदगी लग जाती है जो पिंपल का कारण बन सकते हैं ऐसे में जब भी बाहर जाएं धूल मिट्टी से बचने के लिए अपने चेहरे को पूरा ढक कर जाए।
सूरज की किरणों से - अधिकतर लोगों को धूप की वजह से टेनिंग होती है और वहीं कुछ लोगों को धूप में अधिक पसीना आने की वजह से पिंपल भी हो जाते है। इससे बचने के लिए आप अच्छी सनस्क्रीन यूज करें।
जेनेटिक - यह समस्या जेनेटिक भी हो सकती है यदि आपके परिवार में किसी को बहुत अधिक पिंपल्स होते हैं तो हो सकता है आपको भी पिंपल हो ऐसे में आप डॉक्टर की सलाह लें और उनके द्वारा बताया गया ट्रीटमेंट फॉलो करें।
ज्यादा कॉफी पीने से - अगर आप बहुत ज्यादा कॉफी पीते हैं आपकी बॉडी में सिबम अधिक बनता है जो पिंपल्स का कारण हो सकता है ऐसे में कॉफी का सेवन बहुत कम करें और अधिक कैफिन युक्त पदार्थों से भी दूर रहें।
गलत प्रोडक्ट के उपयोग से - आपको अपनी त्वचा को पहचानना चाहिए कि वह ऑइली है, रूखि है या नॉर्मल है और फिर उसी के अनुसार प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करना चाहिए। अगर आप बिना जानकारी के कोई भी प्रोडक्ट अपने चेहरे पर लगाएंगे तो उसका गलत असर आपके चेहरे पर ही दिखेगा।
दवाइयों की वजह से - यदि आपको कोई और समस्या है जिसके लिए आप दवाइयां ले रहे हैं तो ऐसे में हो सकता है अधिक दवाइयों के सेवन की वजह से भी आपको पिंपल्स हो जाएं। इसके लिए आप डॉक्टर की सलाह लें और जरूरत के अनुसार ही दवाइयां लें।
हार्मोनल बदलाव की वजह से - हार्मोनल बदलाव की वजह से भी शरीर में कई सारे बदलाव आते हैं जैसे किसी के बाल झड़ते हैं तो किसी को पिंपल्स हो जाते हैं इसके अलावा महिलाओं में पीरियड्स आने के वक्त भी पिंपल्स होते हैं।
चेहरे की सही से सफाई ना रखने की वजह से - अगर आप अपने चेहरे को साफ नहीं रखेंगे तो पिंपल्स होने के चांसेस बढ़ जाते हैं जैसे आप को सोते वक्त मेकअप निकालकर सोना चाहिए, अधिक फेसवॉश या साबुन का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए, चेहरे को दिनभर में 4 से 5 बार ठंडे पानी से धोना चाहिए, मॉश्चराइजर और सनस्क्रीन का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए। अगर चेहरे की ठीक से साफ सफाई नहीं होगी तो ऐसे में त्वचा पर बैक्टीरिया पनपने लगेंगे और वे भी पिंपल का एक कारण बन सकते हैं।
कब्ज की वजह से - अगर आपको कब्ज है और आपका पेट ठीक से साफ नहीं हो पा रहा ऐसे में जिन तत्वों को हमारे शरीर से बाहर निकलना चाहिए वह निकल नहीं पाते और कहीं ना कहीं से बाहर निकलने की कोशिश करते हैं, इसलिए वे हमारी त्वचा के खुले रोम छिद्र के द्वारा भी बाहर निकलने की कोशिश करते हैं और इसी प्रकार वहां पिंपल हो जाता है।
डेयरी प्रोडक्ट के अधिक सेवन की वजह से - डेयरी प्रोडक्ट का अत्यधिक सेवन भी हानिकारक हो सकता है इसलिए आप ध्यान रखें कि आपको कितनी मात्रा में यह लेना है, इनसे मोटापा तो बढ़ता है साथ ही साथ पिंपल्स भी बढ़ने लगते हैं।
पिम्पल/मुंहासे हटाने के कुछ तरीके
Home |
Set as homepage |
Add to favorites
| Rss / Atom
Powered by Scorpio CMS
Best Viewed on any Device from Smartphones to Desktop.
Post your comment