मध्यप्रदेश में एमबीबीएस दूसरे चरण की काउंसलिंग 16 नवंबर से शुरू होगी

By
Font size: Decrease font Enlarge font
मध्यप्रदेश में एमबीबीएस दूसरे चरण की काउंसलिंग 16 नवंबर से शुरू होगी

इंदौर। मध्यप्रदेश के सरकारी एवं निजी मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस और बीडीएस पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए दूसरे चरण की काउंसलिंग की शुरुआत की जाएगी। दूसरे चरण की काउंसलिंग 16 नवंबर को रिक्त सीटों की संख्या जारी होने के साथ शुरू होगी। काउंसलिंग शुरू होने पर उम्मीदवार 17 से 20 नवंबर तक अपने पसंदीदा कॉलेज और सीटों के लिए विकल्प दे सकेंगे। 23 नवंबर को सीट आवंटन होगा। उम्मीदवार आवंटिक कॉलेजों में 24 से 30 नवंबर तक प्रवेश ले सकेंगे। प्रवेशित विद्यार्थी इसी अवधि में अपग्रेडेशन का विकल्प भी दे सकेंगे। वहीं एमबीबीएस में पहले चरण की काउंसलिंग में सीटों का आवंटन 28 अक्टूबर को होने के बाद आवंटित सीटों पर प्रवेश की तारीख चिकित्सा शिक्षा संचालनालय ने दूसरी बार बढ़ा दी है। पहले यह तारीख 4 नवंबर थी, जिसे बढ़ाकर 7 नवंबर किया गया था। और अब एक बार फिर आवंटित सीटों पर प्रवेश की तारीख बढ़ाकर 11 नवंबर तक कर दिया गया है।