इंदौर। स्वास्थ्य के चित्र में निरंतर बेहतर सेवाकार्य कर रहे इंदौर के प्रख्यात होम्योपैथिक चिकित्सक डॉ. ए के. द्विवेदी को केंद्रीय होम्योपैथिक अनुसंधान परिषद आयुष मंत्रालय भारत सरकार की वैज्ञानिक सलाहकार बोर्ड का लगातार तीसरी बार सदस्य मनोनीत किया गया है। यह जानकारी केन्द्रीय होम्योपैथिक अनुसंधान परिषद के डायरेक्टर जनरल डॉ. सुभाष कौशिक ने पत्र द्वारा दी। उन्होंने बताया कि इस अत्यंत महत्वपूर्ण समिति में डॉ. द्विवेदी का वर्तमान कार्यकाल पुनः 3 वर्ष का होगा और उनकी सेवाएं तत्काल प्रभाव से प्रारंभ हो जाएंगी।
डॉ. द्विवेदी को सांसद ने दी दिली बधाई
आयुष मंत्रालय की वैज्ञानिक सलाहकार समिति के लगातार तीसरी बार सदस्य मनोनीत किए जाने पर इंदौर के सांसद शंकर लालवानी ने डॉ. द्विवेदी को हार्दिक बधाई दी है। उन्होंने कहा कि इस समिति की महत्ता का अनुमान इसी बात से लगाया जा सकता है कि इसमें समूचे देश के महज 10 वरिष्ठ चिकित्सकों को ही स्थान प्रदान किया गया है और डॉक्टर द्विवेदी इस समिति में शामिल मध्यप्रदेश के इकलौते प्रतिनिधि हैं। उल्लेखनीय है कि इस समिति की अध्यक्षता पद्मश्री डॉ. वी.के. गुप्ता कर रहे हैं और इसके सदस्यों में डॉ. द्विवेदी के अलावा डॉ. एन. राधा (केरल), डॉ. आलोक पारिख (आगरा), डॉ. संगीता दुग्गल (दिल्ली), डॉ. रथिन चक्रवर्ती (बंगाल), डॉ. कजंकशा घोष (मुंबई), डॉ. एम. नारा सिंह (मणिपुर), डॉ. हर्ष निगम (कानपुर) और डॉक्टर जसवंत पाटिल (महाराष्ट्र) से शामिल हैं। बोर्ड के सचिव, केन्द्रीय होम्योपैथी अनुसंधान परिषद के महानिदेशक डॉ. सुभाष कौशिक जी हैं।
Home | Set as homepage | Add to favorites | Rss / Atom
Powered by Scorpio CMS
Best Viewed on any Device from Smartphones to Desktop.
Comments (0 posted)
Post your comment